Description
दीनू काका की दुकान बच्चों की पसंदीदा जगह थी। दीनू काका बच्चों को रोज़ मिठाई देते और बदले में बच्चे उनके बगीचे में काम करते। एक दिन उस जगह मोहक का परिवार रहने आया। मोहक के माता पिता उसकी बदमाशियों से बहुत परेशान हो गए थे। दीनू काका ने उन्हें मोहक को सुधारने का एक उपाय बताया। क्या दीनू काका के उपाय से मोहक सुधर जायेगा? जानने के लिए पढ़िए ये कहानी…